का माहौल हो गया था घटना के बाद पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेते हुए सपा उम्मीदवार को ले जाकर के पर्चा दाखिल कराया बता दें कि पवई ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख पद के प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावक का आना जाना शुरू हुआ। भाजपा प्रत्याशी वरूण कान्त यादव ने तीन सेटो में पर्चा दाखिल किया गया।इसके बाद बारह बजे सपा प्रत्याशी ओंकार यादव अपने प्रस्तावक के साथ जैसे ब्लाक परिसर में प्रवेश करना चाहे उसी समय फूलपुर पवई के विधायक अरुण कांत यादव बीच सड़क पर आ गए और डंडे से ओंकार यादव के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे सपाा प्रत्याशी का सिर फट गया, उसके बाद विधायक समर्थक भी सपा प्रत्याशी व उनके प्रस्तावको को मारने पीटने लगे, और ब्लाक परिसर से बाहर खदेड़ दिए। उसी दौरान उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा ।इसके बाद उपद्रवि भाग खड़े हुए। सपा प्रत्याशी के प्रस्तावकों को किसी तरह निजी बस में छुपकर ब्लाक मुख्यालय पर पहुचना पड़ा। ब्लाक के गेट पर पहुँचकर चिल्लाने लगे कि हम सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक हैं। इसके बाद सीओ फूलपुर जितेंद्र कुमार व उपजिलाधिकारी फूलपुर रावेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष पवई बृजेश सिंह अपने साथ ओंकार यादव व उनके प्रस्तावको को साथ लाकर पर्चा दाखिल कराए। सपा के चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक अरुण कांत यादव ने खुद लाठी डंडा चलाया है। पूरी सड़क जाम कर सपाइयों का रास्ता रोका गया। प्रशासन मौन होकर सबकुछ देखता रहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
रिपोर्ट, जेके शुक्ला
आजमगढ़ भाजपा के विधायक अरुण कांत यादव ने पवई ब्लाक पर ब्लाक प्रमुख पद का पर्चा दाखिल करने आए सपा उम्मीदवार की जमकर पिटाई कर दी इस दौरान अफरा-तफरी
इसी तरह ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने गहमागहमी के बीच ब्लॉक मुख्यालयों पर पहुंचकर पर्चा दाखिल किया । अजमतगढ़ ब्लॉक पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार मनीष मिश्रा ने पर्चा दाखिल किया, इसके अलावा किसी और उम्मीदवार ने पर्चा नहीं दाखिल किया । इससे मनीष मिश्रा का निर्विरोध चुना जाना निश्चित है । वही लालगंज से अमला देवी ने पर्चा दाखिल किया । अमला देवी के अलावा किसी ने और पर्चा दाखिल नहीं किया है, इससे अमला देवी का भी निर्विरोध चुना जाना निश्चित है । वही हरैया में गहमागहमी के बीच भाजपा से संदीप पटेल ने जहां पर्चा दाखिल किया, वही भाजपा छोड़ सपा में शामिल सारिका पटेल ने सपा उम्मीदवार की हैसियत से पर्चा दाखिल किया । इसके अलावा अतरौलिया में भारी गहमागहमी के बीच प्रमुख पद का नामांकन सपा से पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने सबसे पहले ब्लॉक परिसर में लगी पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे अपने स्वर्गीय पिता माया प्रसाद यादव की आदमकद प्रतिमा को चरण स्पर्श करते हुए 11:50 पर तीन सेटों में अपना नामांकन किया । नामांकन के समय सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री बलराम यादव, क्षेत्रीय विधायक डॉ0 संग्राम यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, जगदीश पांडेय, संजय मिश्रा समेत सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ नजर आई । इसी क्रम में भाजपा समर्थित प्रत्याशी हर्षित सिंह ने 12:25 पर दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया । समर्थन में भाजपा के रमाकांत मिश्रा, जितेंद्र सिंह गुड्डू, सुनील पांडेय, चंद्रजीत तिवारी, धीरज आदि रहे । इसी क्रम में लालगंज ब्लॉक प्रमुख पद हेतु बृहस्पतिवार को एक मात्र अमला देवी पत्नी नन्दलाल द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया । जिनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय है़ । कंजहित प्रथम से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित अमला देवी पत्नी नन्दलाल निवासी ग्राम पंचायत डोमनपुर ने तीन सेट में अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया । निर्धारित समय तक अन्य किसी के द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत नही किया गया । नामांकन पत्र जांच में वैध पाया गया । नामांकन पत्र प्रस्तुत करते समय ऊधव सिंह उर्फ सोनू सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, शरद यादव, अरुण कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।