पिन्टू सिंह
(बलिया )
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के 17 ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख चुनाव का महासंग्राम झमाझम बारिश के बीच नामंकन
स्वभाविक है जिसकी सरकार होती हैं बाजी वहीं मारता है।लेकिन विपक्षियों ने भी इस बार ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में ताल ठोक कर चुनावी रणभूमि में उतर गये है प्रमुख पद के संभावित उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र भी दाखिला किया ।
10 जुलाई को शाम तक जिले के 17 ब्लाकों में प्रमुख चुनाव की तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
रसड़ा व नगरा ब्लाक जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं बसपा के बाहुबली विधायक उमाशंकर सिंह रसड़ा व नगरा का समर्थन प्राप्त हो चुका है।
नगरा मे निर्विरोध होने की पूरी संभावना है।
हालांकि नगरा ब्लाक में आज तीन लोगों ने नामांकन पत्र अंजू ,अनीता, संगीता ने दाखिल किया ।
नगरा आरो के अनुसार दो लोगों का पर्चा वैध है एक का गलत होने के कारण महासंग्राम से बाहर निकल गई है।
अब आमने सामने दो ही महिला है जिसमें एक महिला को जिले के सभी पार्टियों सहित युवा समाजसेवी व बाहुबली का आशीर्वाद प्राप्त हो चुका है।
इस तरह से नगरा ब्लाक का प्रमुख निर्विरोध होने की प्रवल संभावना है।
वहीं रसड़ा में तीन लोगों ने झमाझम बारिश के बीच ब्लाक प्रमुख पद के दाखिल किया नामांकन जांचोपरांत सभी के नामांकन वैध पायें गए।
रसड़ा का चुनावी जंग तेज हो गयीं है।
सबसे पहले प्रभाकर राव सरायभारती ने दोपहर बारह बजे नामांकन दाखिल किया
उसके बाद सूरज सोनकर व,सरोज देवी ने नामांकन दाखिल किया।
वहीं एक प्रत्याशी पर बाहुबली का आशीर्वाद प्राप्त है।
दुसरे प्रत्याशी पर तीन दलों का दावा करते नहीं थक रहे हैं कार्यकर्ता ।
हालांकि मै यहा स्पष्ट कर देना चाहता हूँ दोनों प्रत्याशी अभी भी निर्दल है।जीतने के बाद पार्टी के बडे नेता फोटोशूट करा सकते हैं।
रसड़ा मे अकेले बाहुबली अपने दम पर तीनों लोगों से सघर्ष जारी रखें है।
हालांकि चुनावी रण में विजयी दिलाने के लिए पूर्व मंत्रियों ने पूरी ताकत झोंक दी हैं।
दो धनबलियों के चुनाव मैदान मे आ जाने से जहां प्रमुखी की लडाई रोचक हो गई हैं।
वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बल्ले बल्ले है।
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है बीडीसी सदस्यों का शेयर मार्केट बढता जा रहा है।
मजेदार बात यह है कि दोनों उम्मीदवारों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा फेसबुक पर कर रहे हैं।
एक प्रत्याशी समर्थकों द्रारा कहा जा रहा है कि 40 हमारे पास है।
वहीं दुसरे प्रत्याशी समर्थकों द्रारा 50 कहा जा है ऐसे में कुछ सदस्यों द्रारा दोनों पार्टियों से मिठाई का डब्बा पकडे है
आने वाले चुनाव में यही 15 प्रत्याशी सिर पर जीत का ताज पहनाने मे मददगार साबित होगे
लेकिन राजनैतिक पंडित इस पर मुह खोलने से कतरा रहे हैं।
75 ग्राम पंचायतों में 100 क्षेत्र पंचायत सदस्यों वाले इस ब्लाक मे प्रत्याशी अपनी अपनी गोटी फिट करने के लिए दोनों उम्मीदवारों की लग्जरी गाडियां दिन रात क्षेत्र में दौड रही हैं।
नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी सख्या मे पुलिस फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय व उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे ।
नामांकन के समय नामांकन स्थल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ एकत्र थी वैसे नामांकन कक्ष मे सामाजिक दूरी का पालन किया गया ।