कुलदीप सिंह
ब्लाक प्रमुख पद के लिए हो रहे चुनाव मे नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई । महाराजगंज ब्लॉक में नामांकन की प्रक्रिया अपनी निर्धारित समय से शुरू होकर शांतिपूर्वक संपन्न कराने मे स्थानीय प्रशासन ने पूरी तत्परता दिखाई, नामांकन के समय प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों में भी उत्साह देखने को मिला । एक तरफ जहां भाजपा ने सुनीता यादव पर विश्वास जताया है तो वहीं सपा ने दो बार के ब्लॉक प्रमुख रहे रामा देवी पर दांव खेला है, बता दें कि रमा देवी ने 3 सेटों में पर्चा भरा तो वहीँ सुनीता यादव ने 2 सेटों में नामांकन किया । कैम्पेनियन फार्म को लेकर  एक आपत्ति भी दर्ज करायी गयी, जिसके सम्बन्ध में पत्रकारों ने ज़ब एआरओ से पूछा तो उन्होंने सारे फार्मो का अवलोकन कर रिपोर्ट के साथ निस्तारण के लिए  चुनाव आरओ को भेजने की बात कही । नामांकन के उपरांत सपा के मौजूदा विधायक नफीस अहमद ने सपा की जीत सुनिश्चित बताते हुए सपा राज में हुए विकास कार्यों की सराहना की । जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पति ने भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए परिवारवाद और वंशवाद से महाराजगंज ब्लॉक को निजात दिलाते हुए क्षेत्र के विकास की बात कही नामांकन के समय दोनों जनों के छोटे बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।