Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
मोहम्मद अकलेन
फूलपुर ब्लाक प्रमुखी के लिए मात्र एक प्रत्याशी अर्चना यादव ने समाजवादी पार्टी से नामांकन किया। फूलपुर से प्रमुखी पद के लिए मात्र निवर्तमान प्रमुख के अर्चना यादव के नामांकन करने से फूलपुर से निर्विरोध प्रमुख होना निश्चित हो गया है। प्रमुख चुनाव के लिए नियुक्त आर ओ आर के त्रिपाठी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण बिभाग ने बताया कि मात्र एक नामांकन निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव पत्नी स्वगीय बिरेन्द्र यादव द्वारा किया गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सरावा से अर्चना यादव निवाचित है। कल दिनाक 9 जुलाई को नाम वापसी के बाद निर्बिरोध कि सूचना दी जाएगी। निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव चौथी बार ब्लाक प्रमुख के पद पर निर्वाचित होगी। चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए खण्ड बिकास अधिकारी राम विलास एडीओ आइएस बी प्रमोद कुमार यादव, सहायक बिकास अधिकारी पंचायत बिनोद कुमार यादव, समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, फूलपुर एसएसआई सुनील कुमार दुबे, चार सब इंस्पेक्टर एवं पुलिस बल तैनात रहे।