आजमगढ़ । खण्ड विकास कार्यालय सठियांव के सभागार में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी सरिता सिंह पत्नी अरबिंद सिंह ग्राम मोहब्बतपुर ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। तो वही निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख श्वेता यादव पत्नी संदीप यादव ग्राम हाजीपुर ने अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस प्रकार सठियांव में ब्लॉक प्रमुख के दो दावेदार आमने सामने मैदान में अपने अपने भाग्य की जोर आजमाइश करेंगे। नामांकन करने के बाद से राजनीति सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। अब देखना है कि जीत का ताज किसके सर होगा। ब्लॉक प्रमुख पद हेतु सठियांव क्षेत्र में माना जाता था, कि अब तक सता पक्ष के भाजपा प्रत्याशी सरिता सिंह अकेले ही मैदान में थी । लेकिन अब विपक्ष के समाजवादी पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी उतार कर चुनाव संघर्ष को दिल चस्प बना दिया है । बता दें कि एक तरफ भाजपा की दमदार प्रत्याशी सरिता सिंह हैं, तो वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव (करैली) की बहू श्वेता यादव मैदान में अपनी जीत की दावेदारी करती नजर आ रही हैं। इस प्रकार भाजपा और सपा के प्रबल दावेदार नामांकन करने अपने अपने समर्थकों के साथ सठियांव मुख्यालय पहुँचे थे। सत्ता पक्ष के पूर्व मंत्री एवं एमएलसी यशवंत सिंह, प्रतिनिधि अशोक पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, डॉ. आरपी सिंह, पराग यादव, जमाल प्रधान, बृजेश यादव, लक्ष्मण प्रसाद मौर्या, इस्माइल फारूकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।