नरही बलिया ।। पूरे गहमागहमी के बीच हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी की भाग्यमनी देवी पत्नी वंशीधर यादव ने बाजी मार ली है । भाग्यमनी देवी ने उषा देवी को 9 मतों से हराकर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी अपने नाम कर ली है ।

भाग्यमनी देवी को 36 मत,उषा देवी को 26 उमेश सिंह को 25 मत प्राप्त हुए ।