पिन्टू सिंह

(बलिया ) उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव संग्राम के बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव का महासंग्राम का नतीजा आज
लेकिन विपक्षियों ने भी इस बार ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भूमाफियाओं को लेकर ताल ठोक कर चुनावी रणभूमि में उतर गये थे प्रमुख पद के संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भी दाखिल किया था ।
10 जुलाई को शाम तक जिले के 17 ब्लाकों में प्रमुख चुनाव की तस्वीर भी साफ हो गयीं।
रसड़ा व नगरा ब्लाक जिला में चर्चा का विषय बना हुआ था ।
वहीं बसपा के रियल हिरो उमाशंकर सिंह रसड़ा व नगरा का समर्थन प्राप्त हो चुका था लेकिन राजनैतिक उठा पठक के कारण ।
नगरा मे निर्विरोध ना हो इसलिए एक पर्चा भर दिया गया था नतीजा आपके सामने है।
वहीं रसड़ा से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर मीशन 2022 का ऐलान
कर दिया है। साथ ही
प्रभाकर राम शनिवार को बसपा समर्थित प्रत्याशी प्रभाकर राम 37 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। प्रभाकर राम को 67 मत मिले जबकि उनके प्रतिदंदी सपा समर्थित सूरज सोनकर को 30 मतों से संतोष करना पड़ा जबकि 3 मत अवैध पाये गए। इस प्रकार प्रभाकर राम ने रसड़ा ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर काबिज हो गए। वर्ष 2015 में भी बसपा समर्थित ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई थीं। प्रभाकर राम के जीत बाद बसपा समर्थकों ने विधायक उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में बसपा कार्यालय पर फूल-मालाओ से उनका जोरदार स्वागत किया।