स्व0 गिरीजाशंकर सिंह की मनाई गई सादगीपूर्ण प्रथम पुण्यतिथि, सम्भ्रान्त लोगों ने अर्पित किया श्रद्धा-सुमन

पिताजी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के विचारों के आजीवन रहे अनुवाई , ताउम्र जगाया समाजवादी विचारों का अलख – रविशंकर सिंह “पप्पू” (सदस्य- विधानपरिषद )
शैलेश सिंह
बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के भतीजे व सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह “पप्पू” के पिता स्व. गिरीजाशंकर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि कोविड-19 की प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए कासिम बाजार स्थित आवास पर सादगीपुर्ण मनाई गई। स्व0 गिरीजा शंकर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह पप्पू ने रूंधे गले से कहा कि पिता जी का इस दुनिया से जाने से सिर्फ परिवार की नहीं, बल्कि पूरी समाजवादी विचार धारा की क्षति हुई। पिताजी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के विचारों का आजीवन अनुवाई रहे और ताउम्र समाजवादी विचार-धारा वे अलख जलाते रहे।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि स्व. सिंह ईमानदार,सादगी व सुचितापूर्ण राजनिति के प्रतीक थे। वे हमेशा समाजवादी विचारधारा के वाहक रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज सिंह, दिनेश सिंह, उत्कर्ष सिंह, जितेंद्र सिंह, अमित सिंह बघेल, आलोक सिंह झुनझुन, दीपक सिंह, तेजा सिंह, विवेक सिंह, जेपी सिंह, पूना सिंह, विशाल सिंह, अनिल वर्मा, दिनबंधु सिंह, शशी दुबे तथा करण सरावगी ने स्व0 सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पण कर अपना-अपना श्रद्धा-सुमन किया ।