रिपोर्ट, आफताब आलम/मोहम्मद अकलेन

आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बिलरियागंज, मुहम्मदपुर व फूलपुर ब्लॉक पर मनरेगा कर्मियों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया । धरना दे रहे मनरेगा कर्मियों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश को 10 सूत्री मांगों के साथ ज्ञापन दिया, जिसमें मनरेगा कर्मियों ने लिखा है कि ग्राम विकास विभाग द्वारा बिना पद के सूजन किये ही जेम पोर्टल से नियुक्तियां किया जाना तथा प्रशासनिक मद से सेवा प्रदाता को

भुगतान किया जाना गंभीर वित्तीय अनियमितता है । पूर्व में कार्यरत मनरेगा कर्मियों को पदों को सृजत कर समायोजन किया जाय, दिवंगत मनरेगा कर्मियों के परिवारजनों को योग्यतानुसार योजना के रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाए, मनरेगा कर्मियों को अप्रैल 2014 से ईपीएफ का नियोक्ता अंशदान निर्गत किया जाए, मनरेगा कर्मियों के सामाजिक सुरक्षा व सेवा संबंधी संसाधन नीति जारी किया जाए, मनरेगा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि दिया जाए, इसके अलावा पूर्व से कार्यरत प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर को योग्यता अनुसार समायोजित कर मानदेय भुगतान किया जाए । मनरेगा कर्मियों का विवरण कर्मियों की सेवा पुस्तिका राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन करने के बाद जारी किया जाए । कहां की मनरेगा कर्मियों के प्रति एकतरफा कार्यवाही करना गलत है । मनरेगा कर्मी ग्राम विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन करना पड़ता है, मनरेगा कर्मियों को उत्साहवर्धन किया जाय ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शशि भूषण सिंह तथा संचालन राजवंश सिंह ने किया । इस अवसर दरियागंज ब्लॉक के संजय सिंह विजय राम त्रिलोकीनाथ, इंद्र केस यादव, रीना, मुजम्मिल, अच्छे लाल यादव, विजय, सोनी, रीना, साधना, सुनील कुमार, राजेश महानंद यादव रजनीकांत योगेंद्र पटेल बृजेश आदि रहे, वहीं मुहम्मदपुर ब्लॉक पर मुख्य रूप से तकनीकी सहायक बृजभान शर्मा, रामाश्रय यादव, दलसिंगार, राजेंद्र प्रसाद, अजय गुप्ता, सुनील यादव, प्रमोद विश्वकर्मा, मिथलेश पाठक, विक्रमादित्य, अशोक चौहान, राधेश्याम, रामप्रताप, अवधेश, विनोद यादव, मुकेश यादव, सीमा राव, उमा यादव, मीरा यादव, मनोज विश्वकर्मा, राजेश यादव आदि लोग उपस्थित थे