एक दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ किया कार्रवाई

पिन्टू सिंह
( बलिया) बलिया जनपद के रसड़ा तहसील क्षेत्र में चोर उचक्के काफी सक्रिय हैं लिहाज आज पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न बैंक के परिसरों में मनमाने व बेतरतीब तरीके से किए जा रहे खडे वाहनों की पार्किंग पर सोमवार को रसड़ा पुलिस सख्त रूख अख्तियार करते हुए विशेष अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया। उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में दलबल के साथ चलाये गए इस अभियान के तहत सर्व प्रथम रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्तपाल के परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों की जांच की और आनलाक पाये जाने पर 6 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की वहीं उसके बाद यूनियन बैंक, बैंक आफ बड़ौदा पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य बैंकों पर पहुंच कर मनमाने तरीके से खड़े किए गए 10 दो पहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी। पुलिस के अभियान से सार्वजनिक स्थानों पर बेतरतीब खड़े वाहन चालकों में हड़कंम मचा रहा।