अबुल फैज
आजमगढ़ । बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा मुबारकपुर के जहानागंज स्थित अम्बेडकर लाइब्रेरी पर मटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मुख्य सेक्टर प्रभारी विजय कुमार जी रहे। वहींं अमठा गोपालपुर निवासी हरेन्द्र प्रजापति बहुजन समाज पार्टी में आस्था रखते हुए अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़ कर बसपा की सदस्यता ली। जिन्हें मुख्य अतिथि विजय कुमार ने माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि जनता पूरा मन बना चुकी है कि 2022 में बहन कुमारी मायावती को मुख्य मंत्री बनाना है। इस लिए पार्टी कार्यकर्ता अपने तन मन धन से क्षेत्र में लग जाएं, और पार्टी की नीतियों के घर घर गांव पहुंचाएं, मीटिंग में मुख्य रूप से कृष्ण राम शास्त्री, श्री राम, सिकन्दर चौहान, दिनेश मौर्या, राजेश सिंह, जंगबहादुर चौबे, सीता राम यादव, सुजीत यादव, लुकमान अंसारी, अफ़रोज़ अंसारी (बादल), पूर्व महाप्रधान अमर जीत बागी, अशोक प्रधान, पूर्व महाप्रधान सोममर राम, रामकिसन, वीरेन्द्र, संजय, धन्वंतरि शर्मा, रामा प्रधान, गोधौरा, विजयी गुप्ता जी, हरिकुसुन पासवान, नगीना चौहान,आदि लोग व सम्मानित सेक्टर अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।