Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सुधीर अस्थाना
आजमगढ़। मेहनगर तहसील क्षेत्र के कम्हरियां ग्राम में विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक भाजपा का कार्यकर्ता था। इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हाहाकार मच गया। बताया जा रहा है कि 33 वर्षीय संदीप सिंह उर्फ सिंटू पुत्र स्व०अशोक सिंह धान की रोपाई के लिए खेत जुतवाने जा रहे थे। गाँव के बाहर 11हजार वोल्टेज का विद्युत तार टूट कर रास्ते पर गिरा हुआ था। तार में विद्युत प्रवाहित हो रही थी। तार से स्पर्श होते ही सिंटू झुलस गया। जब तक विद्युत प्रवाह को बाधित किया गया वह लगभग 80 प्रतिशत तक जल चुका था। युवक को खरिहानी बाजार के एक चिकित्सालय में ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने जनपद चिकित्सालय रेफर कर दिया। जनपद चिकित्सालय पहुँचने से पहले ही सिंटू ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना प्राप्त होते ही परिजनों सहित क्षेत्र में कोहराम मच गया। तरवां थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विद्युत विभाग की लापरवाही से गुस्साए ग्रामीणों ने सब-स्टेशन कम्हरियां के अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। मृतक घर पर रहकर खेती करता था और सस्ते गल्ले की दुकान चलाता था।