रिपोर्ट, अशोक श्रीवास्तव
घोसी तहसील सब रजिस्ट्रारकार्यालय में दूसरी महिला के नाम की जमीन धोखे से बैनामा करने आई महिला से जब सब रजिस्ट्रार ने चेहरे से मास्क का हटाने को कहा तो वहां से खिसक गई । फर्जी महिला के साथ बैनामा कराने आए लोग भी राज खुलते देख ऑफिस से खिसक गए, इस संबंध में वास्तविक जमीन की मालकिन की तरफ से घोसी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है दी गई, तहरीर के मुताबिक थाना क्षेत्र के मधुबन थाना क्षेत्र के गौरी डी है दी है कुरंगा गांव निवासिनी पन्ना देवी पत्नी स्वर्गीय सूर्यनाथ के नाम से घोसी तहसील क्षेत्र के सियरही बरजला गांव में आराजी संख्या 251 रकबा 1 दशमलव 743 हेक्टेयर भूमि है । सोमवार को पन्ना की इस जमीन का बैनामा रीता पत्नी सत्येंद्र यादव और सुमन पत्नी नरेंद्र यादव निवासी कुशवाह कुसुमा के नाम से लिखकर दस्तावेज उपनिबंधक के कार्यालय में प्रस्तुत किया गया । विक्रेता महिला पन्ना देवी के स्थान पर एक महिला मास्क लगाए हुए सब रजिस्ट्रार के समक्ष उपस्थित हुई सब रजिस्ट्रार सत्येंद्र कुमार यादव ने जब महिला से मस्सा हटाने को कहा तो महिला पकड़े जाने के डर से वहां से खिसक गई । मामला बिगड़ते देख उसके अन्य साथी भी वहां से खिसक गए । इस बीच प्रकरण की जानकारी वास्तविक पन्ना देवी को हो गई । इस संबंध में पन्ना देवी की तरफ से घोसी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।