Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
मोहम्मद अकलेन
फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष का निधन हुए अभी कुछ रोज हुआ है, त्रयोदशी व ब्रह्मभोज जहां अभी बाकी है । वही निधन होने से रिक्त पड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए प्रत्याशी अपनी-अपनी दावेदारी शुरू कर दी है । हालांकि उपचुनाव की घोषणा अभी नही हुई है, अधिशासी अधिकारी की मानें तो 1 महीने के अंदर उपचुनाव होने की पूरी संभावना है। जिसे देखते हुए दर्जन भर संभावित प्रत्याशी उपचुनाव में अपनी अपनी दावेदारी कर रहे हैं । इसमें प्रमुख रुप से स्वर्गीय शिव प्रसाद जायसवाल के बड़े पुत्र अंशुमान जायसवाल तो उनके खिलाफ व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जयसवाल, मोतीलाल सेठ, मोहम्मद सुफियान (नीलू) नन्हे मोटर्स, राजन मौर्य व निखिल जायसवाल की चर्चा बड़ी तेजी से है, नगर में संभावित प्रत्याशियों की श्रेणी में तथा लोग नगर से जुड़ी समस्या पर भी प्रकाश डालते देखे जा रहे है। इन्ही प्रत्याशियों की श्रेणी में संभावित प्रत्याशी निखिल जायसवाल द्वारा जनसंपर्क अभियान जोरों पर किया जा रहा है।