Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
आफताब आलम
आजमगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सुरजनपुर गांव में मंगलवार की दोपहर में गांव की सिवान में पोखरा के किनारे आम के पेड़ पर लटकता हुआ शव मिला, गांव के कुछ लोगों ने आम के पेड़ पर लटकता शव देखा और देखकर लोग दंग हो गए, धीरे-धीरे काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई, सूचना पर पहुंची गम्भीरपुर पुलिस ने जब शव को पेड़ से उतरवाया तो उसकी शिनाख्त गांव के ही निवासी पवन 22 वर्ष पुत्र राम प्रसाद के रूप में हुई। उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया । बताते चले कि पवन अपने घर से 7 जुलाई से ही गायब था। परिवार के लोग इधर-उधर काफी खोजबीन करने के बाद 9 जुलाई को गंभीरपुर थाना में उसके पिता रामप्रसाद ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को पेड़ से लटकता शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया, मां पार्वती का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक दो भाई दो बहन में दूसरे नंबर पर था, एक बहन की 10 जून को शादी हुई थी। गंभीरपुर थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है जांच की जा रही है।