श्याम सिंह
माहुल (आजमगढ़) स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं0 5 सरदार पटेल नगर के ग्रामीणों ने मंगलवार को दिन में तीन बजे निषाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि 24 घंटे के अंदर यदि ट्रांसफार्मर बदला नही गया तो निषाद पार्टी आंदोलन के किये बाध्य होगी, बता दें कि वार्ड नं0 5 में लगा 25 केबीए का यह ट्रांसफार्मर एक माह से जला पड़ा है। जिसके कारण करीब 50 घरों के लोग इस भीषण गर्मी में विलविला रहे, और अंधेरे में जीवन यापन कर रहे। यही नही रात में महिलाएं अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर बागों में और पेड़ो के नीचे सो रहे। जिसके कारण उन्हें साँप और बिच्छू का खतरा भी बना हुआ है। इसको बदलने के लिए ग्रामीणों ने तीन जुलाई को माहुल अम्बारी मार्ग पर जाम लगा दिया था, उसके बाद बिजली विभाग द्वारा इसे बदला भी गया। पर लगाने के बाद ही ये तुरंत जल भी गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया, पर इस समस्या पर किसी ने ध्यान नही दिया। निषाद समुदाय की इस समस्या की सूचना मिलने पर निषाद समाज पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय वार्ड न 5 के केवटाना बस्ती पहुचे, और ग्रामीणों के साथ उन्होंने वहां पर विरोध प्रदर्शन किया। बृजेश पाण्डेय ने विजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर यदि इस जले ट्रांसफार्मर को बदला नही गया तो निषाद पार्टी इसके लिये बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके  पर डव्लू विन्द, वीरेंद्र विन्द, रामअवध बिंद, रामा कौसिल्या शीला, रीता, रमाशंकर विन्द, ओम प्रकाश विन्द आदि लोग रहे।