आजमगढ़ । फूलपुर स्थिति रणबहादुर महाविद्यालय में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष नसीम अहमद आज़मी की अध्यता में बैठक हुई। इसमे 15 जुलाई को विभिन्न मुद्दों को लेकर फूलपुर तहसील मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई। पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव में धांधली के अलावा भ्रष्टाचार पर रोक, किसानों को राहत व दलितों पर अत्याचार रोकने व ओबीसी आरक्षण में कटौती की मांग जैसे मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन सपा करेगी। पार्टी द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपेंगे। इसमें बढ़ती मंहगाई, नौजवानों की बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे संगठित अपराध को अविलम्ब बंद करने के अलावा किसानों को लाभकारी मूल्य देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी, गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रूपए का बकाया भुगतान करने, किसान विरोधी कृषि कानूनों की तत्काल वापसी, डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस, बीज, कीटनाशक दवाओं की मंहगाई पर रोक तथा ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की भी मांग की जाएगी।