पिन्टू सिंह
(बलिया) उत्तर प्रदेश के बलिया जिला मे सभी परिषदीय स्कूल कागजों में एक जुलाई से खुल गये हैं। बेसिक शिवनारायण सिंह ने बताया कि सभी शिक्षक कर्मचारी स्कूल जायेंगे, लेकिन विद्यार्थी घर पर रहेंगे। शिवनारायण सिंह ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्कूल खोला जाएगा। शिक्षकों और कर्मचारियों को ही आने की अनुमति रहेगी। वह ऑनलाइन कक्षाएं लेते रहेंगे। अध्यापकों को प्रात: आठ बजे से दो बजे तक विद्यालय में रहना है।
मगर बलिया जिले में कागजों पर चल रहे गुरुजी को सच्चाई
जानने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वयं शिव नारायण सिंह ने पिछले दिनों कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। नतीजा रहा जिससे अधिकाशतः कागजों में शिक्षक आ-जा रहे थे मगर जाचं मे धरातल पर विद्यालय बंद ही मिले। बीएसए ने बंद विद्यालयों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया हैं। इसके अलावा कहा है कि सभी शिक्षक समय से स्कूल में उपस्थित रहे।
बावजूद इसके रसड़ा शिक्षा क्षेत्र में विधालय बंद रह रहे हैं।
बानगी के रुप मे शिक्षा क्षेत्र रसड़ा प्राथमिक विद्यालय मनिहा कागजों में खुला था मगर धरातर का सच्चाई जानने के लिए 10,30 पर विधालय पर जब संवाददाता पहुंचे तो कोई नहीं था बल्कि रसोईया के भरोसे पिछले एक हफ्तों से स्वय सुबह से दोपहर तक खोल कर अकेले बैठी रहती है।
मगर जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक योगी आदित्यनाथ सहित बेसिक के सपनों को पलीता लगा रहे है
साथ ही स्कूल आना अपनी तौहीन समझते हैं।
फिर संवाददाता ने स्थानीय एसडीआई सहित एनपीआरसी को ध्यान आकृष्ट कराने के लिए बार बार मोबाइल से सम्पर्क किया मगर सम्पर्क नहीं हो सका।
फिर जिला बेसिक शिवनारायण सिंह जी के मोबाइल पर सम्पर्क किया ध्यान आकृष्ट कराने के लिए लेकिन साहब का फोन कोई और रखा था ।
युवा समाजसेवी संजीव सिंह ने कहाकि कोविड के तहत काफी दिनों से विधालय बंद है मगर सरकार के निर्देश के बाद भी रसड़ा क्षेत्र में अधिकाशतः स्कूलों में गुरु जी नहीं जा रहे चाय की दुकानों पर बैठ राजनीतिक चर्चा में भाग लेकर जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख शपथग्रहण का राजनीतिक पंडितों से तारिख पूछ रहे हैं।
देखना है रसड़ा क्षेत्र में औचक निरीक्षण कब करते हैं बेसिक शिवनारायण सिंह गैर जिम्मेदार शिक्षकों पर कार्यवाही करते हैं या — नहीं ।