पिन्टू सिंह
(बलिया) यूपी के बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत पति-पत्नी का विवाद इस कदर गरमाया कि दुधमुंही बच्ची बलि की वेदी पर चढ़ गयी।
आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपित पिता की तलाश में पुलिस जुटी है। पूरा मामला बांसडीह कोतवाली अंतर्गत पर्वतपुर गांव का है। हत्यारोपित पिता फरार है।
पर्वतपुर गांव निवासी रंजू देवी और उनके पति जितेंद्र बिंद के बीच विवाद हुआ था। मारपीट में रंजू के सिर पर चोट आई थी। बुधवार की सुबह रंजू अपनी 9 माह की बिटिया अनुष्का को गोद में लेकर दरवाजे पर बैठी थी, तभी पति जितेंद्र गाली देने लगा। रंजू ने विरोध किया तो उसने फावड़ा से वार कर दिया। लेकिन फावड़ा पत्नी को न लगकर मां की गोद में सो रही अनुष्का को लगा और वह घायल हो गयी।आनन-फानन में खून से लथपथ बेटी को लेकर रंजू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह ले गयी, जहां से चिकित्सकों ने जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। रंजू ने बताया कि दो दिन से उसका पति जितेन्द्र उसकी पिटाई कर रहा था। वह मेरी हत्या के लिए फावड़ा चलाया, लेकिन फावड़ा मेरी बेटी को लग गया और बेटी की मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। वहीं, रंजू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबीश जारी है। जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा।