वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में बीएचयू के मैदान से नाम लिए बगैर यूपी की पूर्व की सपा और बसपा सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के विकास के लिए योजनाएं नहीं आती थीं, पेसा नहीं भेजा जाता था। दिल्ली से इतने ही तेज प्रयास पहले भी होते थे लेकिन इसमें लखनऊ से रोड़ेबाजी की जाती थी। बीएचयू के मैदान से पीएम ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की। उन्होने कहा कि योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज यूपी में कानून का राज है। माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है। बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। यूपी में नए-नए उद्योगों में निवेश हो रहा है। रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है। पहले जिन बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज यहीं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यूपी आज देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है। यूपी में योगी की सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस इसकी वजह है। काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं। आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं। इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड जिला अस्पताल में जुड़ रहे हैं। आज से जो रोरो सेवा और क्रूज बोर्ड का संचालन शुरू हुआ है। इससे काशी का टूरिज्म सेक्टर और फलने फूलने वाला है। हमारे नाविक साथियों को भी बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। डीजल नावों को सीएनजी में बदला जा रहा है। इससे पर्यावरण को लाभ होगा और पर्यटक भी आकर्षित होंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.