विनय शंकर राय
लालगंज (आजमगढ़ ) राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर बृहस्पतिवार को सपा कार्यकर्ताओ ने विधान सभा अध्यक्ष राजनरायन यादव की अध्यक्षता में धरना दिया तथा राज्यपाल के नाम सम्बोधित 14 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव को दिया । धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद नन्द किशोर यादव गुड्डू ने कहा है कि आज भाजपा सरकार मे लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका गया और महिलाओं के साथ अभ्रदता की गयी उससे लोकतंत्र शर्म सार हुआ है आज डीजल पेट्रोल के दामों रसोई गैस के दामो मे अप्रत्याशित रूप से बृद्धि हुई है ।बेरोजगार सड़कों पर भटक रहा है ।पूर्व विधायक बेचई सरोज  ने कहा कि आज जिस प्रकार से दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है और उनके साथ अन्याय हो रहा है ऐसा कभी नहीं हुआ था ।राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅक्टर अभिषेक राय ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अन्दर जिस प्रकार से पंचायत चुनावों मे धांधली की गयी है वो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जिस प्रकार से जिला पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डरा धमका कर उनके उपर फर्जी मुकदमे लगा कर परेशान किया गया है वो किसी से छिपा नहीं है ।धरने को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है मँहगाई की मार से जनता आज त्राहि माम त्राहि माम कर रही है। संचालन जिला महासचिव  हरिप्रसाद दूबे ने किया ।इस अवसर पर शरद यादव,  वसीम अहमद जिला पंचायत सदस्य ,अभिषेक सरोज, राजेश कन्नौजिया अरविंद सरोज श्याम कन्हैया यादव मो ताहिर विपुल राय साहब लाल यादव सोपाल राय मनीषा गौड़ लल्लन यादव चंदन सिंह कैलाश राय विनोद यादव रम्मन यादव मुखराम यादव जे पी यादव गुलाब यादव नूर आलम शहीम अहमद चंदा चौहान कृपा शंकर चौहान आदि लोग उपस्थित थे। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस व पीएसी के लोग लगे थे ।