आफताब आलम

आजमगढ़ । थाना गंभीरपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक महिला दो पुरुष  को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया मय बिंद्राबाजार तिराहे पर मौजूद थी, मुखबिर की सूचना पर उसके घर मंगरावां रायपुर से एक महिला सहित दो पुरुष को गिरफ्तार कर लिया, जिसका नाम अशरफ पुत्र समसुद्दीन, शमसुद्दीन पुत्र मुहम्मद,सितारा पत्नी समसुद्दीन, निवासी मंगरावां रायपुर  बताया गया है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू पिया ने बताया बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना गंभीरपुर में गोवंश का मामला दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।