अबुल फैज

आजमगढ़ । प्रदेश में अगली सरकार सपा की बनेगी, सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है । भाजपा से मोहभंग किसान, बुनकर, व्यापारी, हर वर्ग के लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं । सदन में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने शुक्रवार को मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के सठियांव कार्यालय पर पर वार्ता के दौरान कही । चौधरी बलिया जनपद से चलकर आजमगढ़ जिले के पलिया गाँव जा रहे थे । सठियांव में पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के मृतक चाचा चुन्नीलाल यादव के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के पश्चात नेता प्रतिपक्ष ने सत्ता पक्ष पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, गुन्डागर्दी मिटाने जैसे झूठे वादे पर सरकार चलाने वालों की करतूत प्रदेश की जनता ने देख लिया है । एक प्रश्न के दौरान चौधरी ने कहा कि जनपद के गन्ना किसानों का बकाया मूल्य का भुगतान अखिलेश की सरकार बनते ही कर दिया जायेगा । भाजपा ने अपने शासन में कोरोना की आड़ में छलने का काम किया है । प्रदेश के लोग उस दिन का इंतजार कर रहे कि कब बागडोर सपा के अखिलेश यादव के हाथों जाये । रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा की दमनकारी नितीयों से सपा के सिपाही डरने वाले नहीं है । वक्त आने पर हिसाब होगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, रमाकांत यादव, बृजलाल सोनकर, प्रेमा यादव, हरिप्रसाद दुबे, चेयरपर्सन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी, ज़ियाउल्लाह महा प्रधान, बहादुर यादव, बेलाल अहमद अमिलो आदि उपस्थित थे।