Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अब्दुर्रहमान शेख
(लालगंज,)आजमगढ़। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय नेतृत्व ने द्वारा डॉ. अली अख्तर को आजमगढ़ का जिला प्रभारी मनोनीत किया है डॉक्टर अली अख्तर को प्रभारी नियुक्त किए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है । मंडल प्रभारी राजेश यादव और मंडल अध्यक्ष अब्दुल्लाह खान ने बताया कि लालगंज के कटौती खुर्द गांव निवासी डॉ. अली अख्तर को जिला प्रभारी बनाये जाने से पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी। डा अख्तर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद जामिया मिलिया ईस्लामिया दिल्ली से डाक्टरेट की उपाधि हासिल की। ईमानदार व जुझारू व्यक्तित्व के धनी श्री अख्तर ने सदैव समाजसेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे, और लोगों को शिक्षित करने पर बल देते रहे। इसी सक्रियता को देखते हुए डा अख्तर को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद व शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए आजमगढ़ जिला प्रभारी डॉ अली अख्तर ने कहा कि पार्टी की नीतियां से प्रभावित होकर एएसपी में सेवा देना शुरू किया हूंं। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उस पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। दबे, कुचले व मजलूमां को न्याय दिलाते हुए पार्टी को मजबूत करना ही मेरी प्राथमिकता होगी । बधाई देने वालों में नौशाद अहमद, फहीम खान, तारिक सिकंदर, सुनील, जाबिर शेख, सतीश चौहान, डा. अमीर हमजा, डा. गुलजार, शहजाद आलम, रामचन्द्र यादव, अलाउद्दीन प्रधान, शब्बू हाफिज, शुहैब रहे।