मोहम्मद अकलेन
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मनरा गांव के समीप सूर्या ढाबे के पीछे रेलवे लाइन के किनारे शनिवार की रात्रि में ट्रेन से कटकर एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। किसी ने फूलपुर कोतवाली को सूचना रविवार की भोर में 3:30 बजे दी, कि एक युवक का शव सूर्या ढाबा के पीछे रेलवे ट्रेक के बाहर पड़ा हुआ है, सूचना मिलते ही फूलपुर थाने के एसएसआई सुशील कुमार दुबे, पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कोतवाली ले आये, और फोटोग्राफी कराई, पहचान कराने का पूरा प्रयास किया।परन्तु समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया है।