सुरेन्द्र विश्वकर्मा
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ ने सत्ता संभालते ही अवैध बूचड़खाना को बंद करने का सख्त आदेश दिया गया, जिसके तहत जितने भी अवैध बूचड़खाने प्रदेश में चल रहे थे, उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया गया। इसी क्रम में केराकत नगर के सिपाह मोहल्ले के बूचड़खाने को भी सील किया गया जिसे 4 वर्ष पूर्व कुछ मनबढ़ों ने कुर्बानी देने के नाम पर स्वयं ही खोल कर वहां प्रतिबंधित पशु तक काटने का प्रबंध कर चुके थे, प्रशासन को भनक लगते ही कार्रवाई करते हुए उसे तुरंत बंद कर एक को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की गई।सूत्रों के अनुसार फिर खोलने के लिए क्षेत्र के मनबढ प्रयासरत है, मनबड़ो की मनसा केवल कुर्बानी ही नहीं अपितु उसकी आड़ में प्रतिबंधित पशु मांस की बिक्री भी है, जो कि क्षेत्र में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का एक जरिया बन सकता है । शासन प्रशासन पहले से ही नही चेता तो आने वाले दिनों में कोई बड़ी संप्रदायिक घटना हो सकती है।क्षसील बूचड़खाने को अवैध रूप से खोलने व प्रतिबंधित पशु मांस की बिक्री के लिए कई सफेदपोश पर्दे की आड़ से लगे हुए हैं उन्हें क्षेत्र की शांति व्यवस्था से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है ।