बलिया/बड़ी संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे कोटेदारों ने जिला अधिकारी को सम्बोधित अपनी 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है।दरअसल राशन वितरण से जुड़े कई योजनाओं के का भुगतान नही किया गया जिसे लेकर कोटेदारों में आक्रोश व्याप्त है।आरोप है कि सम्बन्धित विभाग द्वारा जून 2021 में भुगतान कर निःशुल्क राशन बाटा गया जिसका भुगतान अब तक नही किया है। विगत माह निःशुल्क चना वितरण किया गया है जिसका लाभांश व भाड़ा भी नही मिला। वही 2001 से अब तक एमडीएम का भाड़ा व लाभांश नही मिला। आंगनबाड़ी के खाद्यान का भाड़ा व लाभांश भी नही मिला। रानी लक्ष्मी बाई योजना में विगत 3 वर्षो से हम लोगो का पैसा जमा है जिसका भुगतान नही किया गया। तो वही सिंगल स्टेप डिलीवरी में भी भाड़ा का भुगतान अब तक नही किया है।
इस सभी मांगो को लेकर कोटेदारों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।