Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
राजेश सिंह
अतरौलिया। समाजवादी पार्टी अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने असाध्य रोग से पीड़ित लोगों की मदद किया । विधानसभा के कुसमहरा गांव निवासी जियालाल पुत्र गुनई जो कैंसर रोग से पीड़ित हैं, उनके इलाज के लिए चिकित्सीय आर्थिक सहायता हेतु (150000) डेढ़ लाख रुपया तथा समधी गांव निवासी श्याम दुलारी पत्नी फौजदार जो कैंसर रोग से पीड़ित है (75000) पचहत्तर हजार की धनराशि अपनी विधायक निधि से दिया । इस दौरान आर्थिक सहायता पाकर लोगों ने कहा कि यह राशि हम लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है । विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि समाज सेवा हमें विरासत में मिली है । हमारे पिता पूर्व मंत्री बलराम यादव क्षेत्र के लोगों की हमेशा मदद करते आए हैं, और करते हैं, उन्हीं को आदर्श मानकर उन्हीं के पद चिन्हों पर चलने की कोशिश कर रहे हैं । हमारे परिवार का प्रयास रहता है कि कोई भी गरीब जरूरतमंद जो आर्थिक स्थिति के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाता उसके लिए हम लोग सदैव साथ खड़े रहते हैं । तथा अपनी निधि का ज्यादा हिस्सा लोगों के इलाज के लिए देते हैं।