राजेश सिंह
अतरौलिया पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे के दिशा निर्देशन में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया । सबसे पहले नगर पंचायत स्थित यूनियन बैंक की शाखा में चेकिंग अभियान के दौरान घूम रहे लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई, वही बैंक के अंदर लोगों की काफी भीड़ जमा रही। बैंकों के बाहर खड़ी बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां तथा बिना लाक की गई गाड़ियों को विधिवत जांचा परखा गया, वही गार्ड ड्यूटी, पुलिस सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे आदि की निगरानी भी किया गया। बैंक परिसर के अंदर लोगों को निर्देश दिया गया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसी क्रम में यूनियन बैंक लोहरा, बढ़या, मदियापार, स्टेट बैंक तथा पंजाब नेशनल बैंक अतरौलिया में भी चेकिंग अभियान के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया गया, तथा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों व होमगार्ड के जवानों को निर्देश दिया गया, कि बैंक परिसर में यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता मिले, उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें, बैंक कर्मियों को निर्देश दिया गया कि बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी हमेशा चालू हालत में रखें, जिससे किसी भी गतिविधि की निगरानी की जा सके, प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के निर्देश पर लगातार सभी प्रमुख बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे अपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके । इस मौके पर सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल दीनानाथ, कांस्टेबल रणविजय, जाफर हुसैन सहित होमगार्ड भी मौजूद रहे।