राजेश सिंह
अतरौलिया क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण करवा रही दिलीप बिल्डकॉन द्वारा क्षेत्र के कई संपर्क मार्गों को क्षतिग्रस्त कर देने से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है । दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की गाड़ियां जगह-जगह से मिट्टी निकाल कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ले जा रही है । जिससे क्षेत्र के लगभग ज्यादातर संपर्क मार्ग बुरी तरह टूट गए हैं । जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । क्षेत्र के लोगों का कहना है कि एक्सप्रेसवे के नाम पर सभी सड़कों को तोड़ दिया जा रहा है । एक सड़क टूटने के बाद कंपनी की गाड़ियां दूसरे सड़क पर चली जा रही हैं । तथा उसको भी क्षतिग्रस्त कर रही है, इसको लेकर क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है। अभी गेरुआ बाबा (देवरापट्टी) से ध्यानीपुर (पिपरी) सम्पर्क मार्ग को हाइवे पर मिट्टी ढुलाई से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है । जिससे, ग्रामीणों का गाँव मेंं आना जाना मुस्किल हो गया है, क्षेत्रके वृजेश यादव, जितेन्द्र यादव, संतोष यादव, विनोद यादव, दीनदयाल यादव, प्रदीप यादव, रामकृपाल यादव, राम अनुज विश्वकर्मा, दल सिंगार कन्नौजिया आदि लोगों ने कहा कि जल्द ही निर्माण नहीं होगा तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।