Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
राजेश सिंह
अतरौलिया बाजार स्थित पूरा पोखरे पर सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों की एक बैठक ब्लॉक संरक्षक जब्बर वर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, और साथ ही साथ कोटेदारों ने सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों को चना का भाड़ा, आगनबाड़ी के राशन का भाड़ा, बोरा का पैसा नहीं मिला, विक्रेताओं द्वारा जमा माह जून 21 का नियमित पैसा अभी तक खाते में नहीं आया । सरकार अपनी मंशा के अनुरूप केवल काम करवा रही है, विक्रेताओं के ऊपर जो संकट है उस पर कोई विचार नहीं कर रही है । एक विक्रेता निकासी करवाता है तो उससे कम से कम 2500 से 3000 हजार रूपये खर्च होता है । गोदाम प्रभारी बोरा का वजन नहीं देते हैं । जबकि गांव का उपभोक्ता अपना पूरा वजन लेने के बाद बोरे का भी वजन मांगता है । दुकानदार से एक कुंतल पर एक किलोग्राम कटौती होती है । प्रॉक्सी का मोबाइल नंबर फीडिंग का 100 लिया जा रहा है। प्रमाण पत्र का भी दबाव बनाया जा रहा है । इसको लेकर कोटेदारों में काफी आक्रोश है। इस मौके पर मुख्य रूप से मुन्नी लाल गुप्ता अनिल यादव महेंद्र राम धर्मजीत गुप्ता सुभाष शर्मा रमेश कुमार सुरेंद्र प्रताप सिंह हरिलाल सुनीता अरुण कुमार सहित आदि कोटेदार उपस्थित थे।