वरूण सिंह
आजमगढ़ जनपद के कुल 22 ब्लॉकों में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है ।इसके लिए ब्लॉक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है, बिलरियागंज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख व गोपालपुर विधानसभा के बसपा प्रभारी रमेश यादव की पत्नी उर्मिला यादव के साथ ही साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे । इसके लिए बाकायदा बिलरियागंज ब्लॉक पर शपथ ग्रहण को यादगार बनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है, तो वहींं हरैया ब्लाक पर प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता संतोष सिंह के करीबी संदीप पटेल ब्लॉक प्रमुख पद के शपथ लेंगे, शपथ ग्रहण के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों को भी बाकायदा आमंत्रित किया गया है । इसी तरह अजमतगढ़ ब्लाक प्रमुख पर पूर्व प्रमुख युवा भाजपा नेता मनीष मिश्रा की पत्नी अलका मिश्रा जो निर्विरोध चुनी गई है, ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ लेंगी, शपथ ग्रहण को यादगार बनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी की गई है, इसके अलावा तहबरपुर ब्लॉक पर पूर्व प्रमुख अजीत यादव की पत्नी ब्लाक प्रमुख पद का शपथ ग्रहण करेंगी, इसके अलावा 22 ब्लाकों पर ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है । जिसके लिए सभी ब्लाकों पर तैयारी पूरी हो चुकी है, खंड विकास कार्यालय तहबरपुर के नवनिर्वाचित माननीय प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्यगण का शपथ ग्रहण कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी निजामाबाद राजीव रतन सिंह द्वारा शपथ दिलाई जाएगी, तत्पश्चात क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें विकास कार्यक्रम की प्रगति पर विचार किया जाएगा यह जानकारी सुश्री नीलमा गुप्ता खंड विकास अधिकारी तहबरपुर द्वारा दी गई ।