वरूण सिंह

आजमगढ़ । बिलरियागंज ब्लॉक पर मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख उर्मिला यादव व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी राम ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, इसके बाद ब्लाक प्रमुख

उर्मिला यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ पहली बैठक हुई, जिसमें विकास के कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया । ब्लाक प्रमुख उर्मिला यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्य का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे जो मान सम्मान का पद दिलाया है, उसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगी, ब्लाक प्रमुख उर्मिला यादव ने कहा कि गांव का विकास किस तरह से किया जाए उसकी रूपरेखा बनाने का कार्य हो, जिससे विकास की गति को आगे बढ़ाया जा सके । वही ब्लाक प्रमुख उर्मिला यादव के पति पूर्व प्रमुख व गोपालपुर विधानसभा के बसपा प्रभारी रमेश यादव ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए, कहा कि सभी लोगों का चुनाव के दौरान काफी सहयोग रहा इसके लिए हम और हमारी पत्नी ब्लाक प्रमुख उर्मिला यादव हमेशा ऋणी रहेंगे । पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश यादव ने कहा कि हर गांव में विकास का कार्य किया जाएगा । इस दौरान सपा एमएलसी राकेश उर्फ गुड्डू यादव, प्रधान श्रीराम यादव, महा प्रधान अनिल जैसवार, मोहम्मदपुर गांव के प्रधान इसरार अहमद, खंड विकास अधिकारी बिलरियागंज के साथ ही साथ ब्लाक के कर्मचारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, समस्त ग्राम प्रधानों के अलावा भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं के अलावा प्रमुख समर्थक मौजूद रहे ।