मोहम्मद अकलेन
फूलपुर ब्लाक परिसर में उपजिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव व सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं  गोपनीयता की शपथ दिलाई । फूलपुर ब्लाक परिसर में गांजे बाजे के साथ ब्लाक प्रमुख पद एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य समारोह का आयोजन किया गया था । ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने कहा कि जिस ढंग से लोगो ने हमारे ऊपर विश्वास करके समाजवादी पार्टी में रहते हुए विषम परिस्थितियों में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख पद के लिए निर्वाचित होने का मौका दिया है, उसी ढंग मैं भी बगैर भेदभाव के लोगो की सेवा के लिए तैयार रहूंगी, यहाँ के लोगो ने हमे चौथी बार अवसर दिया है। सर्वथा सभी की आभारी रहूंगी। सत्ता पक्ष के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे धांधली किया गया है। इस धांधली से लोगो मे गुस्सा है। इस अवसर खण्ड विकास अधिकारी राम विलास, एडीओ आइ एसबी प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद कुमार यादव, समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, अरबिन्द अस्थाना, रॉबिन सोनी, सन्तोष सिंह, संजय सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ राम आशीष यादव, मृगांध उर्फ टाइगर यादव, प्रधान लल्लन यादव, उमाशंकर यादव, राम सिंगार यादव, रईश अ