Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जेके शुक्ला
आज़मगढ । पवई विकासखंड के सभागार में मंगलवार को नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख वरूण कांत यादव व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।उपजिलाधिकारी फूलपुर रावेंद्र सिंह ने जैसे ही उन्हें पद और गोपनीयता की सपथ दिलाई पूरा सभागार करतल ध्वनि से गूंज उठा। फूलपुर पवई के विधायक अरुण कांत यादव के छोटे भाई वरुणकान्त ने भाजपा के टिकट पर लड़ कर राजनीति की पारी की शुरुआत प्रमुख पद से की है। जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित यह इलाका अम्बेडकर नगर, जौनपुर व सुल्तानपुर की सीमा से सटा होने के कारण राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।उपजिलाधिकारी द्वारा वरुनकान्त को प्रमुख पद की शपथ दिलाने के तुरंत बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रमुख द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार विन्द, पारस नाथ यादव, प्रमोद यादव, भाजपा युवा मोर्चा के जिलामहामंत्री संतोष पांडेय, उमाकांत मिश्रा, राम मनि यादव सूरज अग्रहरी आदि रहे।