विकासखंड तहबरपुर के सभागार में उप जिलाधिकारी निजामाबाद राजीव रतन सिंह द्वारा नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख विनीता यादव पत्नी अजीत यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात उप जिलाधिकारी द्वारा ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई फूल मालाओं से आच्छादित सभागार में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन के बाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला सेक्रेटरी संघ अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद राय ने बारी बारी से सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को माल्यार्पण के लिए आमंत्रित किया जिसमें सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ साथ वर्तमान एवं पूर्व प्रधानों ने भी माल्यार्पण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अपने संबोधन में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता यादव ने ब्लॉक की सभी ग्राम सभाओं के समग्र विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की उन्होंने इस अवसर पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों के साथ साथ ब्लॉक के सभी अधिकारियों कर्मचारियों से मिलजुल कर भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पूरे सहयोग की अपील की इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता ने अपने संक्षिप्त संबोधन में ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता यादव से विकास संबंधी सभी कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपेक्षा रखते हुए उन्हें बधाई संदेश दिया इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों के साथ साथ एडीओ पंचायत त्रिवेणी प्रसाद सिंह एडीओ कोआपरेटिव अतुल सत्संगी एडीओ आईएसबी संजय गुप्ता बाबू राजेश यादव के साथ-साथ थानाध्यक्ष तहबरपुर शत्रुघन कुमार मैं अपने दल बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे समाचार खबर को दैनिक भास्कर शैलेश कुमार राय