नरही(बलिया )। थाना क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड सोहांव परिसर में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की शपथ ग्रहण समारोह आयोजित की गई।शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया तत्पश्चात रिकार्ड तोड़ मतों से विजई हुई ब्लाक प्रमुख श्रीमती भाग्यमनी देवी जो लगातार तीसरी बार ब्लाक प्रमुख बनी हैं जिनके साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बारी बारी से मुख्य अतिथि ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने में प्रदेश के समस्त जनपदों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तन मन धन से लग गए हैं जो आगामी होने वाले 2022 में विधानसभा चुनाव में अगले मुख्यमंत्री के रूप में हम सभी अखिलेश यादव को ही देखना चाहते हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में छात्र-छात्राओं युवाओं तथा प्रदेश के समस्त गरीब, असहाय तथा असहायों को सरकारी लाभ दिलाने में कामयाब रहे ।जिनकी जितना भी प्रशंसा की जाए कम होगी।
मौके पर मुख्य रूप से विकास खंड अधिकारी अतुल कुमार दुबे , जिला अध्यक्ष राज मंगल याद,व कुबेर नाथ तिवारी ,बंशीधर यादव, भांवरकोल पूर्व ब्लाक प्रमुख नूटुर राय, शैलेश चौधरी उर्फ पप्पू ,जिला पंचायत सदस्य बीर लाल यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता अतुल कुमार दुबे तथा संचालन जयपाल यादव ने किया।