अशोक श्रीवास्तव
घोसी ब्लॉक के प्रांगण ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख डॉ रामकृष्ण यादव को पूर्व विधायक सुधाकर सिंह व निवर्तमान प्रमुख सुजीत सिंह आदि सपा नेताओं की उपस्थिति में एसडीएम डॉ सीएल सोनकर द्वारा पद व गोपनीयता का शपथ दिलाई गई । इसके बाद उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रमुख डॉ रामकृष्ण यादव द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डॉ रामकृष्ण यादव ने कहा कि बिना किसी रागद्वेष के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मानसम्मान देते हुए घोसी विकास खंड का विकास करना मेरा लक्ष्य होगा। मेरे कार्यकाल में सभी को सम्मान मिलेगा। कार्य में पारदर्शिता होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रमुख डॉ रामकृष्ण यादव योग्य व्यक्ति व शिक्षाविद है। इनके कार्यकाल में घोसी ब्लॉक का समग्र विकास होगा। हम सभी का इनको पूरा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर एसडीएम डॉ सीएल सोनकर, पूर्व विधायक सुधाकर सिंह, निवर्तमान प्रमुख सुजीत सिंह, निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव, अल्ताफ अंसारी, शैलेंद्र यादव साधु, खुर्शीद खान, पूर्व प्रमुख जयहिंद यादव, राजनरायन यादव, आप पार्टी के शाहआलम सहित बड़ी संख्या में बीडीसी, प्रधान, कर्मचारी उपस्थित रहे।