राजेश सिंह
अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के देहुला गांव में पूर्वांचल विकास निधि योजना के अंतर्गत विधायक निधि से प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित पिच रोड़ से बसई वर्मा के मंडई व कादरी मस्ज़िद होते हुए डीह स्थान तक ,15 लाख रुपये लागत से बनी लगभग 260 मीटर तक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा नव निर्मित आर सी सी सड़क का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव द्वारा किया गया। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता राम रतन वर्मा एवं संचालन संजय मिश्रा ने किया । सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि भारत देश विभिन्न धर्मों तथा विभिन्न जातियों का देश है। लेकिन फिर भी अनेकता में एकता यहां के लोगों का मुख्य भाव है। मौजूदा समय में सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी देश में लोगों को जाति और धर्म में बांटने का काम कर रही है। हम कभी भी किसी भी सड़क के उद्घाटन के लिए नहीं जाते थे । लेकिन भारतीय जनता पार्टी के आज सत्ता में होने के कारण इस सड़क का उद्घाटन करने मुझे आना पड़ा । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का लोगों में भय बना कर भारतीय जनता पार्टी देश को पीछे ढकेल रही है। एक तरफ तो सारे सरकारी कार्यालय बाजार ,जिम, पार्क, सिनेमा सब कुछ खोल दिया गया लेकिन बच्चों के स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं । उनको कोरोना कि तीसरी लहर से भयभीत किया जा रहा है। इस तरह से देश में एक अशिक्षित समाज का निर्माण कर देश को पीछे धकेलने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। सरकार 5 किलो अनाज मुफ्त दे कर लोगों को उसी में उलझाना चाहती है ।आज बेरोजगारी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है, और देश भारतीय जनता पार्टी की सत्ता के कारण एक दिशाहीन रास्ते पर चल रहा है । आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने गांव के सभी मुसलमान भाइयों को मिलकर ईद की बधाई भी दी । इस मौके पर सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह, अवर अभियंता वेद प्रकाश यादव, ग्राम प्रधान किरण प्रकाश वर्मा, हीरालाल यादव, जितेंद्र यादव, अंबिका वर्मा, इंद्रेश आदि लोग मौजूद रहे।