मोहम्मद अकलेन

आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली के सदरपुर बरौली गांव के पास जनसेवा संचालक को लूटने के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने लूट में असफल होने के बाद जनसेवा संचालक को गोली मार दी, गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोगों ने जब बदमाशों को घेरने की कोशिश की तो अपने को घिरा देख बदमाश मौके से पैदल ही भागने लगे, और कुछ दूर पर जाकर एक बाइक सवार को रोककर पिस्टस सटा दिया, और उसकी बाइक लेकर के मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के साथ ही साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी शुरू करा दी है । वही ग्रामीणों ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली  गांव के पास ऋतिक पाठक (18) वर्ष पुत्र जितेंद्र पाठक निवासी बांसडीह, बलिया जनसेवा केंद्र चलाता है । सुबह लगभग 11:00 बजे के करीब ऋतिक पाठक अपने जन सेवा केंद्र पर बैठा था । इसी दौरान तीन बदमाश मौके पर पहुंचे दो बदमाश तो अंदर चले गए, लेकिन एक बदमाश आसपास के लोगों पर निगाह रखा हुआ था, पहुंचे दो बदमाशों ने पहले काउंटर में रखे रुपए को लेने का प्रयास किए, लेकिन ऋतिक पाठक व उसके पास बैठे आदमी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गए, और उसकी पिस्टल को छीन लिया, इस दौरान छीना झपटी में बदमाशों ने जनसेवा संचालक को गोली मार दी । गोली पेट में लगी, इस दौरान गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए, अपने को घिरा देखकर बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे, इसी दौरान बदमाशों ने फैसल पुत्र सोफियान निवासी कोड़िया अपने बहन के लड़के को लेकर घर जा रहा था, बदमाशों ने पिस्टल सटा दिया और उसकी बाइक छीन कर मौके से फरार हो गए, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ से नाकेबंदी कर दी है । वहीं जन सेवा केंद्र संचालक खतरे से बाहर बताया जा रहा है ।