Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
राजेश सिंह
बुढ़नपुर तहसील के नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बड़े बकायेदारों की वसूली बकरीद के दूसरे दिन किया गया। नायब तहसीलदार ने स्वयं अतरौलिया बाजार पहुंचकर बड़े बकायेदारों को आरसी के बारे में बताया तथा पैसा जमा कराने का प्रयास किया । जिसमें मुख्य रूप से बैंक के बकायदार सुनील पुत्र जमुना लगभग 2 लाख रुपए, छट्ठू लगभग 3 लाख, रामजीत यादव पुत्र रामदवर 1 लाख 36 हज़ार, बैंक के बकायेदार रवि कांत यादव बुढ़नपुर लगभग 29 लाख रुपये आदि के घर पहुँच कर उन्हें पैसा जमा करने की चेतावनी दी गयी। वसूली टीम में अमीन जनार्दन सिंह ,रविंद्र सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, लल्लन सिंह मौजूद रहे। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र के बड़े बकायेदारों का स्टांप हमें मिला है, जिसमें कुछ बिजली विभाग तथा कुछ बैंक से लोन लिए हैं । उन सभी की आरसी काफी मात्रा में आई है। प्रदेश सरकार तथा जिलाधिकारी महोदय की तरफ से आदेश मिला है, कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से बिना कोई नुकसान पहुंचाए आसानी से वसूली की जाए । इसी क्रम में अतरौलिया बाजार निवासी बकायेदार लोगों के आरसी के बारे में आगाह कर दिया गया है, कि जल्द से जल्द बकाया जमा कर दें, जिसमें काफी लोगों ने जमा भी किया । आज बैंक में भी काफी पैसा जमा हो सकता है, यह एक अभियान के तहत है, जिसमें उद्देश्य है कि सरकार कि जो वसूली है, वह किसी तरह से नुकसान ना हो। लॉक लकडॉन में व्यापारी या जनता पैसा जमा करने में सक्षम नहीं है ।लेकिन जो लोग सक्षम हैं, वह बैंक के माफी योजना के अंतर्गत जल्द से जल्द पैसा जमा कर सकते हैं।