राजेश सिंह
अतरौलिया क्षेत्र के बोधीपट्टी गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत लगाया गया, ट्रांसफार्मर लगभग 20 दिन पहले जल गया। जिससे आधे से अधिक गांव में अंधेरा छा गया है, इस गांव में बिजली मुबारकपुर बुढ़नपुर उप केंद्र से आती है। ट्रांसफार्मर बदलने की शिकायत लगभग 15 दिन पहले ही बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर कर दी गई, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक ट्रांसफार्मर लग नहीं सका। जिसको लेकर ग्रामवासियों में भी भारी आक्रोश है । पूर्व प्रधान दिलीप सिंह ने बताया कि लगभग 20 दिन पूर्व ही रात में यह ट्रांसफार्मर जल गया, और आज तक बदला नहीं गया । इसके लिए दो बार बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई, और व्यक्तिगत तौर पर संबंधित अवर अभियंता को भी जानकारी देकर निवेदन किया गया कि जले हुए ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलवाने की कृपा करें, जिससे लोग परेशानी से बच सकें । हालांकि इस शिकायत का बिजली विभाग के ऊपर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा है । जिसको लेकर पूरे गांव में बिजली विभाग के इस काले कारनामे के प्रति भारी आक्रोश है ।गांववासियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने के कारण पूरे गांव में रात में अंधेरा रहता है, एक तो पानी की समस्या दूसरे मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रही है । इस मामले में एक्सईएन विद्युत का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है।