पिन्टू सिंह
(बलिया) यूपी के बलिया जिला के.रसड़ा विधान सभा 358 क्षेत्र के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को दोपहर से लेकर देर रात तक विभिन्न दुर्घटनाओ में मृत एवं घायल लोगों के परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान कर उनके आंसू पोछने का कार्य किया गया।
👉उन्होंने सर्व प्रथम नागपुर पहुंचकर बिजली करंट से मरे विशाल राम के पिता अरविंद राम को 50 हजार रूपये प्रदान किए वहीं
👉ग्रामसभा हजौली में अनिल राम के ट्रेन से कट कर हुई मौत पर उनके पिता सुदामा राम को 25 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की।
👉साथ ही नरांव गांव के राजाराम की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर उनके पिता रामाशीष को 25 हजार, नरांव गांव के ही अवनेश राम के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उनके पिता उमेश
राम को 10 हजार,
👉ग्रामसभा अन्दौर में लालबचन यादव के दुर्घटना में घायल होने पर उनके पिता सुरेश यादव पांच हजार,
👉ग्राम अन्दौर में रवींद्र यादव के घायल होने पर उनके पिता रामजनम यादव को 10 हजार, 👉ग्राम अन्दौर में ही विनोद सिंह को 10 हजार,
👉उड़ियानपुर में रूदल चौहान के दुर्घटना में मृत्यु पर उनके पिता बसंत चौहान को 25 हजार, संवरा-
👉पण्डितपुरा में मोहन राम की ट्रेन से कटकर मौत पर उनकी पत्नी आशा देवी को 35 हजार तथा
👉बसनवार में आकाशीय बिजली से राहुल यादव की मौत पर उनके पिता अखिलेश यादव को 25 हजार की आर्थिक सहयोग प्रदान कर उनके आंसू पोंछने का कार्य किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.