आजमगढ़ । लालगंज बाजार स्थित डा०ओ०पी० राय के आवास पर शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमे डा० मनोज प्रजापति के पिता जी के निधन पर शोक ब्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई किया गया । और प्रार्थना की गई कि ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे । उक्त शोक सभा मे डा०एस आर० सरोज, डा० प्रदीप राय, डा० मो० अनवर, डा० यम ए आजमी डा०अनिल श्रोवास्तव डा० इरफान डा० रामचन्द्र डा० राजवन्त आदि लोग उपास्थित थे ।