आफताब आलम
आजमगढ़ । गंभीरपुर पुलिस की छापेमारी व बढ़ते  दबाव को देखते हुए मनीष राय हत्या के मुख्य आरोपी कृष्णा राय पुत्र गुरु प्रसाद उर्फ बेचू राय निवासी अमौडा थाना गंभीरपुर 12 जुलाई को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया । मनीष राय हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए गंभीरपुर पुलिस की प्रार्थना पर माननीय न्यायालय द्वारा सुनवाई करते हुए पुलिस अभिरक्षा में रिमांड मिल गई। जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2021 की शाम 6:00 बजे अमौड़ा गाव निवासी मनीष राय अपने चार साथियों के साथ कार से घर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । मृतक के पिता सुरेंद्र नाथ राय पुत्र पारसनाथ राय की तहरीर पर मुकामी पुलिस ने कृष्णा राय पुत्र गुरु प्रसाद राय उर्फ बेचू राय आदि के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गंभीरपुर पुलिस ने सलाखों के पिछे डाल दिया था, मुख्य आरोपी कृष्णा राय फरार चल रहा था, थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया के द्वारा हर संभावित ठिकाने पर दबिश के कारण मुख्य आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया । हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए गंभीरपुर पुलिस की प्रार्थना पर न्यायालय द्वारा पुलिस अभिरक्षा में रिमांड मिल गई, गंभीरपुर पुलिस ने रिमांड प्राप्त करते ही हत्या आरोपी को घटनास्थल पनदहा नहर पुलिया पर ले गई, जहां से एक अदद कट्टा 315 बोर तथा दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया।