शैलेश सिंह

बैरिया, बलिया । अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय , श्रीकान्तपुर उर्फ नारायणगढ़ (करमानपुर) में स्नातक कक्षाओं का नामांकन गुरु पूर्णिमा के दिन से शुरू हो गया ।
लम्बे समय से निर्माणाधीन उक्त महाविद्यालय के प्रारम्भ होने की प्रतीक्षा काफी दिनों छात्र-छात्रायें कर रहे थे । गुरु पूर्णिमा के दिन महाविद्यालय के प्रबंधक सुनील सिंह “मन्टन” की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना कर महाविद्यालय के पठन-पाठन व्यवस्था की शुरुआत की ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक सुनील सिंह मन्टन ने बताया कि फिलहाल महाविद्यालय के प्रथम शिक्षा सत्र में स्नातक कक्षाओं के हिन्दी , समाजशास्त्र , राजनीतिशास्त्र , प्राचीन इतिहास , गृह विज्ञान , भूगोल तथा शिक्षाशास्त्र आदि विषयों का पठन-पाठन इस वर्ष से प्रारम्भ हो रहा है । उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का निर्माण कार्य लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है और आने वाले समय मे यहाँ नर्सिंग, फार्मासिस्ट, डी फार्मा आदि अनेक मेडिकल से सम्बंधित प्रशिक्षण बिषयों का भी यहाँ पठन-पाठन होगा । श्रीसिंह ने बताया कि महाविद्यालय में गरीब छात्र और विशेषकर छात्राओं के शैक्षणिक व्यवस्था पर प्रबन्धन द्वारा सुविधाएं प्रदान किया जाएगा ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 प्रेम प्रकाश सिंह , प्रवक्ता हंसराज सिंह, जितेंद्र वर्मा, अनन्त यादव , राजेन्द्र प्रसाद सिंह, पप्पू मौर्य, शैलेश सिंह, विनोद सिंह,सुबास सिंह,जयप्रकाश सिंह पप्पू ,भोदा सिंह तथा सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे ।