Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
राजेश सिंह
आजमगढ़ । अतरौलिया स्थित सोसाइटी में कोटे की दुकान संचालित होती है, जो मकान पूरी तरह से जर्जर हो चुकाहै । जबकि शासन के आदेशानुसार जर्जर भवनों को तत्काल गिराया जाय, तथा नया निर्माण कराया जाए। ऐसे में अतरौलिया स्थित सोसाइटी में कोटे की दुकान संचालित हो रही है, जो मकान पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है, तथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। छत पूरी तरह से दरक चुकी हैं, वही दीवाल भी फट गई है, और दिवालो में घास पूस उग गई है। कार्ड धारकों का आरोप है कि जब भी यहां राशन लेने आते हैं, तो हमेशा डर सा बना रहता है, कि कहीं ऊपर से छत नीचे ना गिर जाए । बारिश के मौसम में और बुरा हाल हो जाता है, छत से पानी टपकता रहता है, जिससे लोगों में भय बना रहता है। सोसाइटी भवन में कोटेदार बजरंगी द्वारा राशन की दुकान संचालित होती है, जिसमें गल्ला लेने के लिए सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है । ऐसे में मकान कभी भी जमींदोज हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।