( बलिया) पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया, व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर, बलिया के नेतृत्व में दिनांक 25.07.2021 को उ0नि0 जयप्रकाश मय हमराह का0 बलवन्त यादव का0 अरविन्द कुमार व रि0का0 आकाश यादव के साथ देखभाल क्षेत्र / चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग में भरौली में मामूर थे ।
कि सूचना मिली कि 02 पिकप में गोवंशीय पशुओ को लादकर दौलतपुर के रास्ते बध हेतु बिहार पश्चिम बंगाल ले जा रहे है । इस सूचना से कर्मचारीगण को अवगत कराकर लक्ष्मपुर चौराहे से पिपराकला मोढ देशी मदिरा की दुकान के पास पहुँचे कि 02 पिकप आता दिखाई दिया वाहन को रोक कर तलाशी लिया गया तो पिकप न0 UP 60 AT 6219 के चालक सीट व सहायक सीट पर बैठे व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो चालक संदीप यादव पुत्र सदानन्द यादव निवासी शाहपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू तथा पिकप का डाला खोलकर देखा गया तो 03 राशि जिन्दा गाय व 02 राशि बछडा तथा पिकप न0 UP 61 AT 8067 के चालक सीट व सहायक सीट पर बैठे व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो चालक शैलेन्द्र राजभर उर्फ सत्येन्द्र राजभर पुत्र महाबल राजभर निवासी सेमरी(असावर) थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू तथा पिकप का डाला खोलकर देखा गया तो 03 राशि जिन्दा गाय व 02 राशि बछडा गोवंशीय पशु बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्त 1. संदीप यादव पुत्र सदानन्द यादव सा0 शाहपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया 2. विरेन्द्र सिंह चौधरी पुत्र स्व0 रामनाथ चौधरी निवासी शाहपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया 3. शैलेन्द्र राजभर उर्फ सत्येन्द्र राजभर पुत्र महाबल राजभर निवासी सेमरी(असावर) थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर 4. अनिल राजभर पुत्र शैलेन्द्र राजभर उर्फ सत्येन्द्र राजभर निवासी सेमरी(असावर) थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 139/2021 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता नि0अधि0 व मुअ0सं0 140/2021 व 141/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

बरामदगीः-
1. 10 राशि गोवंशीय पशु
2. 02 अदद नाजायज चाकू

नाम पता अभियुक्तः-
1.संदीप यादव पुत्र सदानन्द यादव निवासी शाहपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
2. विरेन्द्र सिंह चौधरी पुत्र स्व0 रामनाथ चौधरी निवासी शाहपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
3. शैलेन्द्र राजभर उर्फ सत्येन्द्र राजभर पुत्र महाबल राजभर निवासी सेमरी(असावर) थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
4. अनिल राजभर पुत्र शैलेन्द्र राजभर उर्फ सत्येन्द्र राजभर निवासी सेमरी(असावर) थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री जयप्रकाश थाना नरही जनपद बलिया
2. का0 बलवन्त यादव थाना नरही जनपद बलिया
3. का0 अरविन्द कुमार थाना नरही जनपद बलिया
4. रि0का0 आकाश यादव थाना नरही जनपद बलिया