श्याम सिंह
माहुल । कहा जाता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती बस साहस और जनून होना चाहिये। इसी जनून की वानगी ने एक फ़िल्म का रूप ले लिया और आज़मगढ़ के लोगो ने अपने जिले की धरती पर एक भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि अछूत प्रेम नाम से बनी इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक लेखक और कलाकार सब आज़मगढ़ के रहने वाले है। 20 जुलाई को यह फ़िल्म रिलीज़ भी कर दी गईं है। माँ गायत्री मूवी टोन के बैनर तले बनी अछूत प्रेम नाम की यह फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक है और छोटी व बड़ी जाति के ताने बाने पर आधारित है। इस फ़िल्म में छोटी जाति की लड़की का बड़ी जाति के लड़के से प्रेम व शादी के बाद होने वाली सामाजिक समस्या को दर्शाया गया है। इस फ़िल्म की शूटिंग जिले की मुख्य नदी तमसा ,अहरौला क्षेत्र के बसही बाजार स्थित पड़री मंदिर आदि जगहों पर की गई है। फ़िल्म के निर्देशक सूरज मद्धेशिया व लेखक आर.एस. चौरसिया ने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह से आज़मगढ़ के रंगों से भरी है और कलाकार से लेकर प्रोडक्सन तक सभी कार्य जिले के अंदर ही किये गए है इस फ़िल्म के निर्माता प्रेमशंकर उपाध्याय व गायत्री देवी कैमरा मैन वी पी वर्मा, व कलाकार की भूमिका में गौरव पाण्डेय, प्रेम शंकर उपाध्याय, नंदिनी गौड़, राहुल यादव, विजय आदि है। 20 जुलाई को इसे पहले यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है। जिसे 5 दिनों में लगभग 30 हजार लोग देख चुके हैं।