अबुल फैज
आज़मगढ़ । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आज़मगढ़ आए कुंवर बासित अली का सठियावं चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को मोर्चे की आगामी रणनीतियों व कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया। सद्दाम एराकी के आवास पर कुंवर बासित अली ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा विशेष रणनीति बना रहा है । प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में हर बूथ पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की कमेटी गठित की जाएंगी । अल्पसंख्यकों के मन में भाजपा के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। 
मोर्चे के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर-घर तक पहुंचकर उन्हें केंद्र और प्रदेश सरकार की उन योजनाओं की जानकारी देगी और बताएंगे कि किस प्रकार योगी सरकार ने उनके लिए काम किया है। हमें उम्मीद है अगर सही तरीके से चीजों को पेश किया जाएगा तो वैचारिक बदलाव आएगा। कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुबारकपुर बुनकर समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर आफताब मिर्ज़ा क्षेत्रीय मंत्री, मो0 सद्दाम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा, परवेज़ आज़मी जिलाध्यक्ष, हसन नसीम ज़िला मंत्री, इस्माइल फारूकी, एहसान खान फरीहा, नसीम हैदर, जावेद आदि लोग समेत अधिक संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।